जल संचयन सहित सामाजिक एवं शैक्षिक सेवाओं में योगदान हेतु सम्मान

चिरैयाकोट(मऊ),करहां बाजार स्थित बाबा बहाल दास इंटर कॉलेज के प्राँगण में आयोजित एक भव्य अभिनंदन समारोह में वर्षा जल संचयन सहित विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसमें जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जूनियर विद्यालय शमशाबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश यादव, मुख्य अतिथि क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त उद्यमी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी एवं वर्तमान ग्राम प्रधान हिंडोला सहित प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य के द्वारा अनेक ऐसे लोगों का अभिनंदन किया गया जिनका क्षेत्र विशेष में जल संचयन, सामाजिक एवं शैक्षिक सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सम्मानित होने वाले लोगों में रामजनम सिंह, लछिराम प्रसाद, कुँवर अज़ीत सिंह, श्यामसुंदर, प्रभात रंजन, अविनाश ठाकुर, विवेक चौहान, पुष्पा देवी, सुनील कुमार यादव, नीलम दूबे, अवधेश सरोज, शमशेर भारती, मुल्कराज आनंद, अजय कुमार, प्रमोद यादव, छविलाला भारती आदि प्रमुख रहें।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना-नृत्य, स्वागत गीत, समूह नृत्य, नाटक, प्रहसन सहित जल संचयन पर विविध प्रस्तुतियों से लोगों को भावविभोर कर दिया। प्रबंधक चंद्रशेखर मौर्य ने आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंच से सभी को वर्षा जल संचयन हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मेडल एवं अंकपत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया। साथ ही ढोलक वादन में विगत 30 वर्षों से क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त हस्ताक्षर रहे स्व. इंद्रजीत प्रसाद को मंच से श्रद्धांजलि दी गई। मंच तारकेश्वर सिंह अज़ीत ने किया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से रामाश्रय सिंह, डॉ. अब्बास, कपिलदेव मौर्य, धीरेन्द्र प्रताप, श्यामविहारी जायसवाल, महेंद्र यादव, इंद्रजीत मौर्य, लखेन्द्र चौहान, बृजेश यादव, सुलेखा मौर्या, धर्मेन्द्र तिवारी, आसिफ खां, दशरथ यादव, वीरेन्द्र सिंह, निशिता मद्धेशिया, मीनू यादव आदि उपस्थित रहे।

Latest Articles