लाडले अभिनव ने जन्मदिन पर किया पौधरोपण
कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण संग जन्मोत्सव अभियान के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में कार्यरत कसया निवासी आनंद दुबे के पुत्र अभिनव ने जन्मदिन पर आवासीय परिसर में पौधरोपण कर जन्मोत्सव मनाया और पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया। आनंद दुबे ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने में पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सबको अधिकाधिक पौधरोपण पर बल देना चाहिए और इनको संरक्षित करना चाहिए। उन्होंने नयी दिशा के जन्मदिन पर पौधरोपण अभियान की सराहना की और संस्था सदस्यों को घर घर पहुंचकर पौधे लगवाने हेतु धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित शांति श्रीवास्तवा ने कहा कि भौतिक संसाधनों के बढ़ते चलन से हवा दूषित हो गयी है और इसको शुद्ध रखने के लिये पौधे जरूरी हैं। हमारे आस पास पौधों की संख्या जितनी अधिक होगी हमारा परिवेश उतना ही उत्तम होगा।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र, नव्या, ऋषभ, हर्षित, उज्ज्वल, रेनू तिवारी, फूलपत्ती देवी नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।