
ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच मनमोहन तिवारी
बहराइच
जनपद में संचालित होने वाले ‘‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’’ रैली को सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के साथ संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर गेंदघर मैदान से रवाना किया। रैली का नेतृत्व करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा जगह-जगह लोगों को सम्बोधित कर उन्हें संचारी रोगों से बचाव तथा बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु जागरूक किया गया।
जागरूकता रैली में अन्तर्विभागीय समन्वय समिति से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। गेंदघर मैदान से प्रारम्भ हुई जागरूकता रैली डिगिहा तिराहा व श्री गुरूनानक चौक होते हुए पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गई। स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का पुलिस परेड ग्राउण्ड में सजीव प्रसारण दिखाया गया।