सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

अपनी सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर ,पुष्पमाला पहनाकर उनके इस महान कार्य के लिए सम्मान दिया जा रहा।

बच्चों के द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम

सुजौली/बहराइच

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर के अंतर्गत आने वाले विकास खंड मिहीपुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली में सेवा निवृत्त हो रहे शिक्षको का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय में सेवा निवृत्त हो रहे 8 शिक्षको को सम्मानित किया गया।

अपनी कक्षा में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित साथ ही अगले कक्षा में प्रवेश हेतु पुस्तके वितरित की गई।

इस दौरान वार्षिक परीक्षाफल का वितरण भी किया गया,इस दौरान वार्षिकोत्सव का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गयावही इस दौरान मुख्य अतिथि अव्यक्त राम तिवारी ने कहा कि शिक्षक मूल रूप से आजीवन शिक्षक ही रहता है भले ही वह पद से सेवानिवृत्त हो जाएइस दौरान मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि के द्वारा अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया वह बच्चों को किताबों का वितरण भी किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि अव्यक्त राम तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अव्यक्त राम तिवारी और वित्त और लेखाधिकारी विजय शंकर तिवारी रहे वही विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुर अनुराग मिश्रा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मिहीपुरवा अजीत कुमार सिंह ने की मटेही में स्कूल के लिए अपनी भूमि दान करने वाले सरदार महेंद्र सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गयाइस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे अध्यापकों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सिंह,रामसुमिरन,पूर्व अध्यापक गिरजापति त्रिपाठी,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता घुरेप्रसाद मौर्या,भाजपा मंडल अध्यक्ष व प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, कारीकोट प्रधान प्रतिनिधि केशवराम चौहान,विद्याप्रकाश पांडे,गिरीश,राजेश गुप्ता,मदन यादव ,गोवर्धन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद रहे।

किसान जिन्होने विद्यालय को भूमि दान दिया हैं जिनके पहुंचते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी हुए खड़े।

Latest Articles