फसल की रखवाली कर रहे युवक पर तेंदुए ने किया हमला

तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवककतर्नियाघाट रेंज के बीट बड़खड़िया के गुप्तापुरवा का मामला घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली से सीएचसी किया गया रेफर

जिले के कतरनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के अंतर्गत आने वाले बडखड़िया बीट के गुप्तापुरवा गांव निवासी हिमांशु सिंह पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 28 वर्ष गांव के पास अपने खेत में फसल की रखवाली कर रहा था तभी अचानक जंगल की तरफ से निकल कर आए तेंदुए ने घात लगाकर लगाकर उस पर हमला कर दिया तेंदुए के हमले में हिमांशु बुरी तरीके से घायल हो गया हिमांशु के हाथ और सीने में चोट आई हैयुवक के चाचा लाल साहब सिंह चौहान भी पास में ही खेत में मौजूद थे तेंदुए को हमला करते देख हल्ला मचाया आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल में भाग गया मौके पर मौजूद लोगों ने वनकर्मियों को सूचित किया मौके पर वनकर्मी अब्दुल सलाम,वाचर सुनील,नबी, मन्नीलाल क्षेत्रीय ग्रामीण लाल साहब,रंजीत , डा मुन्ना सिंह मौजूद रहे पीएचसी से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के पश्चात सीएचसी रेफर कर दिया गया है

Latest Articles