* रतनपुरा,मऊ। बड़ौदा यूपी बैंक चकरा में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत परसोत्तिम शुक्रवार को 38 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। अड़तीस वर्ष पूर्व बैंक की सेवा में आए परसोत्तिम की नियुक्ति चकरा शाखा पर दो वर्ष पूर्व हुई थी।कोपागंज ब्लाक के अदरी निवासी शाखा प्रबंधक अपनी मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय रहे। उनके सेवानिवृत्त होने पर बैंक परिसर में आयोजित विदाई समारोह में बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने उन्हें माला पहना कर सम्मानित किया तथा उनके मंगल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम में उप शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश गोंड,गौरव कुमार(खजांची), जनार्दन,अमरजीत,रामाश्रय, मिथिलेश मौर्य आदि उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक की हुई विदाई
RELATED ARTICLES