नगर निगम ने जलाई स्वच्छता की मशाल

report madan sarswat mathura

  • मशाल जुलूस निकाल लोगों को किए स्वच्छता के प्रति जागरूक

मथुरा। नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा बुधवार को मशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सहभागिता करते हुए स्वच्छ वृंदावन का संदेश दिया गया। यहां बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार आम आदमी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जन सहभागी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को मशाल जुलूस निकाला गया।विद्यापीठ चौराहे से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकला जिसमे कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने सहभागिता की। अपर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट इवेंट की थीम पर आयोजित था। जिसमें सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता,जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर रामानंद यादव, कार्यालय अधीक्षक श्री गोपाल वशिष्ठ समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


मशाल जुलूस निकालते लोग।

Latest Articles