Report Madan sarswat Mathura
मथुरा। जनपद के अंतिम छोर पर बसे गांव मानागढ़ी से नोएडा होकर दिल्ली गाजियाबाद के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौहवार और कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। कौशांबी डिपो की रोडवेज बस गांव मानागढ़ी से नोएडा होकर दिल्ली गाजियाबाद तक चलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक ने सोमवार को गांव मानागढ़ी के लिए हरी झंडी दिखा कर रोडवेज बस को रवाना किया। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौहवार ने बताया कि बाजना मानागढ़ी क्षेत्र को एनसीआर से जोड़ने के लिए काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। इस सुविधा से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। नोएडा दिल्ली गाजियाबाद मेरठ जाने को आसान होगा। सुभाष नौहवार ने बताया कि मानागढ़ी से मथुरा व भरतपुर के लिए पहले से बस चल रही है।