“सबका साथ, सबका विकास’ और सबका विश्वास” के मंत्र पर काम करके बदली भारत की तस्‍वीर – डा. रामजतन

अमिला। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दो दिनों के अंदर अधिसूचना जारी करने की बात कही थी। अब उसी कड़ी में चुनावी अधिसूचना जारी हो गई है। अमिला नगर पंचायत में चेयरमैन पद महिला अनुसूचित हो गई है। नगर पंचायत की जनता चेयरमैन पद प्रत्याशियों पर कयास लगाना शुरू कर दी है।

चेयरमैन प्रत्याशी के प्रतिनिधि डा. राम जतन ने कहा कि 2014 से पहले देश की जनता में ‘अविश्वास’ का भाव था। अलगाववाद, उग्रवाद और आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा था। लेकिन मोदी जी के सत्ता में आने के बाद ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र पर काम हुआ।

डा. राम जतन ने कहा कि मई 2014 में जब मोदी जी सत्ता में आए तो ग्रामीणों, गरीबों, महिलाओं नौजवानों, पिछड़ों दलितों एवं समाज के सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के उनके जीवन को बदलने वाली योजनाएं शुरू की गईं। ‘सबका साथ सबका विकास’ इस मंत्र के अनुरूप केंद्र सरकार ने देश में बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं व समाज के प्रत्येक तबके के हितों के लिए जो कार्य किए, आज वह देश के 135 करोड़ जनमानस के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बने हैं।

डा. राम जतन ने कहा 2014 के बाद गरीब कल्याणकारी योजनाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स, किसानों के उन्नयन के लिए उनकी इनकम को दोगुना करने के लिए की गई कोशिशें और युवाओं के रोजगार व उन्हें स्वावलम्बन की ओर अग्रसर करने वाले कार्यक्रमों ने देश की तस्वीर को बदला है।

डा. राम जतन ने कहा कि मैंने गरीबी करीब से देखी है मुझे पता है गरीबी कैसी होती है, इसलिए मैं और मेरा पूरा परिवार गरीबों, पिछड़ों दलितों मजलूमों, महिलाओं, नौजवानों वृद्धजनों के लिए रात दिन एक कर सेवा करता हूं।

Latest Articles