अब वैष्णवी संभालेंगी कल्पनाथ राय की विरासत
गोठा में वैष्णवी राय का हुआ स्वागत
वैष्णवी ने कहा विपक्षी नेताओं को परेशान करने पर तुली है भाजपा
मऊ(दोहरीघाट)- दो दशक से जनपद मऊ में कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करने के लिए न सिर्फ उनके पारिवारिक सदस्य बल्कि विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी विकास पुरुष कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करने का वादा करके कितने चुनाव जीते, लेकिन अभी तक कोई कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करने की तो बात दूर उनके पद चिन्हों पर भी चलने का प्रयत्न नहीं किया इसी क्रम में उनकी पत्नी सुधा राय भी लगातार 10 वर्षों से जनता से दूर रहीं और अब अपनी पुत्री अर्थात कल्पनाथ राय की छोटी पुत्री वैष्णवी राय को राजनीतिक पिच पर उतार दी हैं बताते चलें कि गांधी परिवार की बेहद करीबी कल्पनाथ राय का परिवार रहा है। जिसके चलते एक झटके में वैष्णवी राय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य बन गईं और अब जनता के बीच जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं, तथा जनता से दूर रहने के लिए माफी भी मांग रही हैं। बताते चलें कि लगातार 2 लोकसभा हारने के बाद कल्पनाथ राय की पत्नी सुधा राय ने जनता से दूरी बना लीं थीं ऐसी स्थिति में जहां एक ओर कांग्रेस दुर्दिन में था वहीं कल्पनाथ परिवार भी राजनीति में अभी तक अपने को स्थापित नहीं कर पाया पारिवारिक विघटन के कारण यह परिवार लगातार राजनीति से दूर होता चला गया जबकि कल्पनाथ राय के देहावसान के बाद से ही उनकी पुत्रवधू सीता राय भाजपा का दामन पकड़ कर लगातार संघर्ष कर रही हैं परंतु भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद अभी तक उनको कोई ठीक-ठाक मुकाम नहीं मिल पाया है। ऐसी स्थिति में वैष्णवी राय का राजनीति में पदार्पण कितना कारगर साबित होगा यह तो समय बताएगा लेकिन यह माना जा रहा है कि सुधा राय अब वैश्णवी को आगे करके कल्पनाथ की विरासत संभालने की दुहाई दे रही है।इधर अपने पहले जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान वैष्णवी राय आज गोंठा बाजार पहुंची थी और वह लगातार भाजपा पर वार करती दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि
राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है देश के इतिहास में काला धब्बा है उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है जो काफी शर्मनाक है राहुल गांधी के साथ जो हो रहा है वह भारत के इतिहास में काला धब्बा रहेगा उन्होंने कहा कि विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करने के लिए मऊ जनपद में निरंतर भ्रमण कर अपने पिता के पुराने परिचितों को एकत्र कर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करूंगी आने वाला समय कांग्रेस का होगा उन्होंने कहा की जो विकास मऊ जनपद में रुका है उसको पुनः चालू करने के लिए मैं निरंतर प्रयास करूंगी। यह तभी संभव है गांव गांव गली-गली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संगठित कर उनमें नई ऊर्जा का संचार करने के लिए मैं सब से मिलूंगी तथा उनकी भावनाओं को समझ कर उसके अनुरूप रवनीत बनाऊंगी। उक्त अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदय प्रताप राय एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष एकजुट होकर वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों का विरोध करेगी। कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाकर 1 बूथ पर 10 यूथ तैयार किया जायेगा। उक्त अवसर पर उदयभान राय जनार्दन एडवोकेट अनंत राय रितेश राय आनंद राय प्रकाश राय दिनेश दुबे विपिन राय रामाशंकर राय आदि लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शाही ने किया।