Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedअन्डा खाने बाद ग्राहक दुकानदार में जमकर मार-पीट

अन्डा खाने बाद ग्राहक दुकानदार में जमकर मार-पीट

अण्डा खाने के बाद ग्राहक व दुकानदार में जमकर मारपीट में दुकानदार का सिर फटा, मुकदमा दर्ज।

इंदारा।

कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा बाजार में बुधवार की देर शाम इंदारा सरकारी देशी शराब की दुकान के पास अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर तू-तू-मैं-मैं के बाद जमकर हुई मारपीट में दुकानदार का सिर फटा। दुकानदार ने कोपागंज थाना क्षेत्र दर्ज कराया मुकदमा।

             कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बाबूपुर गांव निवासी रामचंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय गोरख राजभर इंदारा बाजार में देशी शराब के पास अंडा की दुकान लगाता है।बुधवार की देर शाम अंडा की दुकान पर अंडा खाने के बाद दुकानदार और ग्राहक के बीच पैसे को लेकर तू-तू-मैं-मैं होने लगा और जमकर मारपीट शुरू हो गया जिसमें  दुकानदार रामचंद्र राजभर पुत्र स्वर्गीय गोरख राजभर का सिर फट गया। मौके पर पहुंचकर बाजारवासीयों ने बीच बचाव किया।पीडीत दुकानदार रामचंद्र ने कोपागंज थाना में दो नामजद सहित एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराया है। दुकानदार रामचंद्र राजभर के द्वारा दिये गए तहरीर के अनुसार  बुधवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे हमारी दुकान पर तीन लोग आये और मुझसे अण्डा और गिलाश लिए। मैंने जब उनसे पैसा मांगा तो गाली गलौज देने लगे जब मैं उसका विरोध किया तो तीनों लोग मिलकर मुझे मारने-पीटने लगे जिसके मेरा सिर फट गया।हाथ मे भी गंभीर चोट लग गई।पीड़ित दुकानदार के तहरीर पर कोपागंज पुलिस ने दो नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी गई है।इस सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी,व थानाध्यक्ष कोपागंज अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है मामले में पुलिस छानबीन कर रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments