*सूरजपुर( मऊ )एक तरफ खुशी तो दूसरी तरफ गम तो वही सरयू की लहरो से बलखाती छात्राओ की दमदार प्रस्तुती देख शिक्षक अभिभावक व छात्राओ का समूह समेत सब दांतो तले ऊँगली दबा बैठे यह मनोहारी दृश्य पार्वती महिला पीजी कालेज दोहरीघाट के वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह देखने को मिला जहां छात्राओ ने समूह नृत्य के साथ-साथ हास्य गीत गजल प्रहसन से सबका मन मोह लिया। वही कालेज मे बीए बीएड एम एमए समेत प्रथम द्वितीय तृतीय आने वालो छात्राओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के संस्थापक पार्वती ग्रूप आफ कालेजेज के चेयरमैन लालविहारी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने व दीप प्रज्वलन के बाद हुआ सरस्वती बन्दना व स्वागत गीत के बाद शूरू हुआ। कहते है न कि कुछ प्रतिभाएं दिखती नही छूपी हूई होती है जैसे ही छात्राओ को मंच मिला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिली चहक उठी फिर ऐसा धमाल मचाया कि पंडाल मे हजारो के समूह की तालिंया रूक ही नही रही थी जैसे ही मंच पर सिमरन ने ताण्डव नृत्य प्रस्तुत किया पंडाल तालियो के शोर व शिव तांडव की धुन ने सबको भावविभोर कर दिया उसके बाद पूरे भारत की संस्कृति तथा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर प्रदेश के वेष भूषा मे वहां की परम्परागत सांस्कृतिक नृत्य कर छात्राओ ने समां बांध दिया ।खामोश लव है झूकी है पलकें सुनाकर छात्राओ ने खूब वाह वाही लूटी मंच ऊंचाइयो के तरफ जाता रही फिर झाँसी की रानी की अंग्रेजो से लोहा लेते हूए जब हूंकार भर रही थी तो लगा कि देशभक्ति हिलोरे ले रही है और भारत माता की जय के साथ जीवंत अभिनय कर सबका मन मोह लिया बीएसी की छात्रा काजल ने फेरो ना नजरिया व शुभ दिन आयो रे पर नृत्य किया कामेडी डांस लेकर आयी छात्राओ के ग्रुप ने ऐ मेरी जोहरा जमीं पर नृत्य कर सबको हंसा हंसा सबके अतड़ियो को उलट पलट कर रख दिया नवरात्रि स्पेशल सोशल मिडिया ओल्ड डांस कजरी नृत्य दोस्ती डांस ननद जेठानी बोल रे जेठानी हाय गुस्सा क्यू हो गयी फिर मियां बीबी के क्रेटा कार डांस चाहे बिक जाये घर द्वार बैठूंगा क्रेटा कार मे नृत्य कर धमाल मचा दिया सूर ताल लयबद्ध छात्राओ की दमदार नृत्य ने सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि प्रतिभाएं गाँवो से होकर ही गुजरती है ।वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक लालबिहारी द्विवेदी ने कहा कि आप सफलता के शिखर पर पहुँचे यही हमारी शुभकामनाये हैं । वही आये हुए सभी अतिथियो के प्रति आभार जताया। सुधा गुप्ता गरिमा अनिता ने सधी एंकरिंग कर सबको बांधे रखा तथा शेरो शायरी से सभी अतिथियो का स्वागत व कार्यक्रम दे रही छात्राओ का उत्साह वर्धन करती रही इस अवसर पर नयी बाजार जेपी ग्रुप के इंजिनियर केके तिवारी ग्राम प्रधान प्रमोद यादव गोठा ग्राम प्रधान रामजनम गुप्त डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी, अनिरुद्ध द्विवेदी, डॉ दुर्गेश मिश्रा, डॉ आराधना, डॉ प्रवीणा डॉ संगीता, सुधा, गुप्ता रीता मिश्रा, डॉ सीमा, डॉ नमिता राम अधीन, पाण्डेय, वंदना शुक्ला,रत्ना पाण्डेय विवेक तिवारी मृत्युंजय त्रिपाठी समेत आदि लोग रहे। फोटो