एम एम हाईस्कूल में पेरेंट्स टीचर मीटिंग व अंक वितरण का किया गया आयोजन

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर।एम एम हाई स्कूल प्रधान पट्टी कुबेर स्थान कुशीनगर में दिनांक 29-03-2003 को पेरेंट्स टीचर मीटिंग व अंक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भैया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुशीनगर व विशिष्ट अतिथि सुनील कुशवाहा व उपस्थित समस्त अभिभावक गण रहे | कार्यक्रम में उन सभी बच्चों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया जो प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पाए|
विद्यालय के प्रबंधक एकलाख अहमद ने बच्चों को अनुशासन के बारे मे बताए| प्रधानाचार्य अख्तर अंसारी ने बच्चों को सदैव अनुशासन बनाए रखने और अच्छे आचरण को अपनाने की बात कही | इस मौके पर चंद्रेश गुप्ता, प्रेम शुक्ला , भगवान कुशवाहा व समस्त विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे |

Latest Articles