इंदारा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी अमर उजाला समाचार पत्र के पत्रकार दुर्गा प्रसाद मिश्र के बड़े भाई श्री निवास मिश्र उम्र 55 वर्ष का 24 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया था। निधन का समाचार सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। शव घर पहुंचने के पश्चात जानकारी होने पर उनके घर पैतृक गांव पर पत्रकार, समाजसेवियों एवं ग्रामीणों ने पहुंचकर उनको सांत्वना दिया,तत्पश्चात उनका अंतिम संस्कार दोहरीघाट पर संपन्न हुआ था। मृतक श्री निवास मिश्रा अपने घर बड़ा गांव से बाइक से किसी कार्य से मऊ जा रहे थे वह जैसे ही हलधरपुर थाना के समीप पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गए थे। परिजनों ने जिला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था।वहा से डाक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल श्री निवास मिश्रा को लखनऊ रिफर किया था। लखनऊ में ही इलाज के दौरान 24 मार्च को उनका निधन हो गया था। मृतक श्री निवास मिश्रा अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए हैं।गत्वातमा की शान्ति के लिए मंगलवार को इंदारा बाजार में एचएन सिंह पत्रकार की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने मृतक की आत्मा के शान्ति के लिए एक दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि मृतक आत्मा को शांति मिले।इस अवसर पर मुख्य रूप से पत्रकार प्रेमशंकर पांडेय, आलोक कुमार सिंह,कमलेश कुमार, उमेश मिश्रा, कमलेश कुमार,सतीश पांडेय,शनि गुप्ता,मदन मुराली जयसवाल,संजय तिवारी उमाकांत त्रिपाठी, देवेन्द्र कुशवाहा समेत अनेको पत्रकार व सामाजिक लोग रहे।