अभद्रता का विरोध करने पर मनबढ़ों ने महिला को तालाब में फेंका, सिर में आयीं गम्भीर चोटें

* रतनपुरा,मऊ। हलधरपुर थाने के समोगर गांव निवासिनी तारा देवी पत्नी लालबाबू राम ने थाने में तहरीर दिया कि मंगलवार के दिन सुबह के लगभग 9 बजे जब वह गांव के पास स्थित तालाब से मिट्टी लाने गई थी उसी समय गांव के ही कृष्णा, रामआशीष एवं राम प्रवेश जो वहाँ पहले से ही उपस्थित थे उन लोगों ने उससे अभद्र मजाक करना शुरू किया ।जिसका विरोध करने पर रामप्रवेश और रामाशीष की सह पर कृष्णा ने उसे उठाकर तालाब में फेंक दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। इसके बाद चोटिल अवस्था में परिवारी जनों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। इस बीच वादियों ने कहा कि वह उसके इलाज का खर्च दे देंगे। मामले को पुलिस में न ले जाएँ उधर जिला अस्पताल से इलाज कराकर वापस लौटने पर उक्त महिला की तबीयत एक बार पुनः खराब हो गई । जिसके बाद घर के लोग वादियों से इलाज के बाबत मदद की बात करने गए तो उक्त तीनों के साथ सुमेर ने पैसे देने से मना करते हुए उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। इस संबंध में उक्त महिला थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

Latest Articles