*रतनपुरा,मऊ । संपूर्ण क्षेत्र का गुणवत्तापूर्ण सर्वांगीण विकास एवं सदन के सदस्यों की मर्यादा की रक्षा मेरी प्राथमिकता है यह कहना है क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष रतनपुरा श्रीमती सरिता राजभर के जो बुधवार को विकासखंड परिसर में स्थित सभा कक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त की। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने सदन में आए सभी ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार सदन में सदस्यों के द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं उस पर पर गंभीरतापूर्वक अमल करते हुए क्षेत्रीय विकास को गति दी जाएगी । उन्होंने संपूर्ण सदन का आह्वान किया की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए वह हमें अवगत कराएं। मैं उनकी पूर्व सहयोग करूंगी एवं समस्या समाधान की दिशा में कदम उठाऊंगी, जो कार्य मेरे अधिकार क्षेत्र के बाहर का होगा उसको जनपद एवं प्रदेश के प्रशासकों के माध्यम से हल कराने का हर संभव प्रयास करूँगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से सदन को अवगत कराया और कहा कि शासन की मंशा के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचे इस हेतु सदन के सदस्य जागरूकता अभियान चलाएं। खंड विकास अधिकारी रतनपुरा ने लाइब्रेरी, अमृत सरोवर, ग्रामीण हाट की चर्चा करते हुए कहा कि यदि सदस्य जमीन उपलब्ध कराएं तो मैं योजनाओं को धरातल पर लाऊंगा । उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2223 में 16438931 रुपया राज्य वित्त योजना जिसमें 9110489 व्यय हुआ है तथा अवशेष धनराशि 7328442 है। इसी क्रम में 15 वें वित्त में 21409907 प्राप्त हुई तथा 13774107 खर्च के बाद 7635800 रूपया अवशेष है। बैठक में बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली को लेकर सदन ने काफी आक्रोश व्यक्त किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के प्रति भी गम्भीर आक्रोश व्यक्त किया गया और कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्य प्रणाली पूरी तरह शासन की मंशा के विपरीत है स्वास्थ्य विभाग खुद ही बीमार हो गया है । शासन द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उनमें कमीशनखोरी का खुल्लम खुल्ला आरोप सदन ने लगाया । अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बैठक में स्वयं उपस्थित न होने की वजह सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। सदस्यों के हंगामे एवं आग्रह पर खंड विकास अधिकारी ने सदस्यों का आश्वासन दिया कि इनके खिलाफ लिखित रूप से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा । शासन की मंशा के अनुरूप उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष पारसनाथ यादव, शेषनाथ राम, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, अशोक चौहान, पवन सिंह, राम प्रवेश राजभर, संतोष सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।