पत्रकार के निधन से कस्बे में शोक
बहादुरगंज गाज़ीपुर।
बहादुरगंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार जुगल किशोर वर्मा का 70 साल की उम्र में मध्यरात्रि निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर नगरवासियों तथा सगे संबंधियों को हुई, उनके अंतिम दर्शन करने व शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
ज्ञात हो कि जुगल किशोर वर्मा एक जमाने से कासिमाबाद तहसील के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के तहसील संवाददाता थे। वह पिछले दो सालों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन पर कासिमाबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एवम अन्य पत्रकारिता से जुड़े संगठनों ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर स्थित श्मशान घाट पर हुआ और मुखाग्नि उनके सबसे छोटे पुत्र रवि वर्मा डिप्टी एडिटर दैनिक भास्कर ने दी। उनकी शव यात्रा में नगर तथा आसपास के समाजसेवी,शिक्षक,चिकित्सक,व्यापारी वर्ग के लोग सम्मिलित थे, वह एक लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे उन्होंने पत्रकारिता के छोटे संसाधन में पत्रकारिता की अलख जगाते रहे, वह एक सामाजिक तथा मिलनसार व्यक्ति थे । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से मौलवी हफीजूर्रहमान, अवधूतमुनि, डॉक्टर अशोक राय, रियाज अहमद अंसारी, डॉक्टर जे पी राय, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह,श्याम बिहारी वर्मा, नुरुल्लाह अंसारी, प्रभाशंकर तिवारी, पट्टू बर्नवाल, जफर अकील, कमलेश तिवारी, अरविंद वर्मा, मनोज तिवारी इत्यादि लोग सम्मिलित थे।
