एम्स दिव्यांग फ़ेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने उठाई इलाके की समस्या

दोहरीघाट में बंद रेलवे फाटक खोलने की गुहार, दर्जनों गांवों से भेजी गई रेलमंत्री का चिट्ठी

दोहरीघाट/ पवन उपाध्याय। ऐम्स दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर दोहरीघाट बहादुरपुर रेल फाटक को खुलवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दोहरीघाट इंदारा रेल मार्ग अंतर्गत दोहरीघाट और बहादुरपुर के बीच में पहले से रेल फाटक था। इस फाटक को पार कर बहादुरपुर समेत करीब सैकड़ों गांव के लोगों का दोहरीघाट नगर में आना जाना लगा रहता है। आसपास के किसान दूध, सब्जी, फल, अनाज आदि इसी रास्ते से दोहरीघाट ले जाते हैं। इस रास्ते के बंद होने के बाद सैकड़ों गांव का आवागमन अवरुद्ध हो जाएगा लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। वही दोहरीघाट जाने के लिए लंबी दूरी भी तय करनी पड़ेगी। पत्र में संतदेव चौहान ने लिखा है कि दोहरीघाट में रेलवे का निर्माण के समय से ही फाटक का रास्ता दिया गया था जिसे बंद किया जा रहा है इसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों के विकास में उम्मीदों की उपेक्षा हो गई और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूर्व घोषित सबका साथ सबका विकास की नीति से स्थानीय लोग वंचित रह जाएंगे। गौरतलब है कि एम्स दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान अपने पैतृक गांव बहादुरपुर आए थे। बहादुरपुर समेत कई गांव के लोग इकट्ठा होकर संतदेव चौहान से इस बाबत नेतृत्व करने की मांग की। इसी कड़ी में संतदेव चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा। बताते चलें की संतदेव चौहान एम्स में कार्यरत हैं वे मऊ, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर समेत कई जिले के लोगों को दिल्ली एम्स स्थित अपने आवास पर रोककर उनका इलाज करवाते हैं।

Latest Articles