बाराचवर -गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर स्थित मां कष्टहरणी धाम में नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर मां का विधि विधान से पूजनोपरांत भव्य श्रृंगार किया गया। समस्त पूजन मां कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय के द्वारा सम्पन्न किया गया।पूजन में सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह ने भाग लिया।पूजन एवं आरती के पश्चात डाक्टर सानंद सिंह के द्वारा अखंड दीपक प्रज्वलित किया गया। पूजन के पश्चात उपस्थित लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर राम जी गिरी, धीरेन्द्र राय सोनवानी,
महेश्वर पाण्डेय, किशुनदेव उपाध्याय,बिकास राय पत्रकार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
