श्मशान घाट पर भी लूटपाट
गाजीपुर:मरदह ब्लाक अंतर्गत बहतूरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अरुन यादव (भुल्लू) ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान ने की जम कर 15 से ₹20000 की वसूली वही ग्राम सभा में प्रधान द्वारा निर्माण हो रहा समसान घाट को भी प्रधान ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी करा रहा घटिया सामग्री से निर्माण करा रहा निर्माण सफेद बालू दो नंबर ईट व भस्सी से करा दिया निर्माण जब इस विषय पर मुख्य विकास अधिकारी से बात हुई थी उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने का बात कही
मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार
