चैत्र नवरात्र पर जंगीपुर नगर में भव्य शोभायात्रा।

गाज़ीपुर -चैत्र नवरात्र पर जंगीपुर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाला गया । नगर में नगर पंचायत के प्रतिष्ठित व्यापारियों के सहयोग से निकाली भव्य श्री राम शोभायात्रा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। यह श्रीराम शोभायात्रा प्राइमरी पाठशाला जंगीपुर से होकर पूरे नगर पंचायत में चलते हुए माता काली मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में रामदरबार की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र था।रामजी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी गीत के साथ शहर में निकाली गई राम दरबार की झांकी को देखने के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा में धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के अलावा राजनैतिक दलों से जुड़े लोग शामिल थे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान मंदिर परिसर को इलेक्ट्रिक डेकोरेशन व फूलों से सजाया गया था। नगर के अन्य मंदिरों में भी विविध आयोजन किए गए।

Latest Articles