*रतनपुरा, मऊ। अचानक लगी आग से घर गृहस्ती का सारा सामान खाक लाखों की क्षति सोमवार को स्थानीय विकास खंड के पीपरसाथ ग्राम पंचायत के यादव पूरवे में सायं काल लगभग 4 बजे सुरेश यादव पुत्र बच्चन यादव एवं हरिनंदन यादव की झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी परिवार के लोग अपने खेती-किसानी के कार्य में व्यस्त है आग की लपटें देख सभी दौड़े-दौड़े पहुंचे मौके पर काफी भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके एन केन प्रकारेण आग पर काबू पाया आग इतनी जबरदस्त थी कि जब तक उस पर काबू पाया गया घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया दोनों परिवारों की लाखों की क्षति हुई है तन के कपड़े के सिवाय कुछ भी नहीं बच पाया है इस आगजनी से दोनों परिवार पूरी तरह निराश्रित हो गए हैं आगजनी की सूचना संबंधित प्रशासन को दे दी गई है ।