विद्यालय परिसर स्थित बिजली के पोल से अभिभावकों एवं शिक्षकों में रोष

रतनपुरा म‌ऊ। स्थानीय विकास खंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर के परिसर में स्थित बिजली के पोल से अभिभावकों, शिक्षकों में भय व्याप्त है । अभिभावकों, ग्राम प्रधान एवं विधालय के प्रधानाध्यापक ने विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंपा लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ ।जानकारी के अनुसार विधालय के काया कल्प होने पर बिजली का पोल बाउंड्री बन जाने पर परिसर के अंदर हो गया है रतनपुरा ब्लाक अंतर्गत बहरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चे प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।इस विधालय के परिसर में पोल है और हांइटेंशन तार गया है। तेज़ हवा से स्पार्किंग होने की संभावना बनी रहती है। गर्मी के मौसम मे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है।इस संबंध में पीपरसाथ की ग्राम प्रधान यशोदा देवी का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई ।

Latest Articles