कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने आयोजित की कार्यशाला, लोगों को किया गया जागरूक

रतनपुरा,मऊ। कोपागंज विकास खंड के शाहपुर में वित्तिय जागरूकता के लिए कार्यशाला हुई। आयोजित कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने सैकड़ों लोगों को किया लाभान्वित। रविवार को कैशपार माइक्रो क्रेडिट शाखा इंदारा संस्था द्वारा अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितो (ब्याज दर ऋण पर लगने वाले पुरे खर्चो. आचार संहिता एवम शिकायत निवारण प्रकिया) को ध्यान में रखते हुए आरबीआई  द्वारा जारी नये दिशानिर्देश के बारे मे जानकारी देने के लिए सुमगलम पैलेस शाहपुर में कार्यशाला का आयोजन किया । इस अवसर पर कैशपांर माइक्रो क्रेडिट के डीआरएम उमेश गौतम ने कहा कि हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे  जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वितीय सहायता के साथ  स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चे की शिक्षा का ध्यान दे सके। और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके कैशपार प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है इस आयोजन मे मुख्य अथिति के रूप मे सुनील कुशवाहा जिला आजमगढ़  ब्लॉक महराजगंज जेईएमआई पद पर है । इस मौके पर पुलिस चौकी अदरी के दीवान श्याम चरण यादव द्वारा भी सदस्यों को जागरूक किया और अन्य जानकारी साथ ही साथ कैशपांर के भी  आयोजक मे लगभग 200 से अधिक लोग उपस्थिति थे और इस आयोजन मे सभी केंद्र प्रधान एवं सदस्यों ने भी बराबर का भाग लिया कैशपांर माइक्रो क्रेडिट ने इस आयोजन मे सभी सदस्यों के जलपान और आने जाने का भी व्यवस्था किया था। इस आयोजन को सफल करने में सीएचआईवी इन्द्रजीत सिंह, नीतू श्रीवास्तव, बीएम संगम गोदावरी, सन्तोष, एबीएम प्रमोद कुमार, समीता, आल सीएम राजबहादुर, अनिल, पूजा, मनीषा, अंजली, रविन्द्र, सुभम, रमेश, नीलू आदि लोग उपस्थित थे।

Latest Articles