रतनपुरा । मऊ अवध पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अवध नाथ सिंह तथा संचालन मुक्तेश्वर पांडेय पराशर ने किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सर्वेश पांडेय प्राचार्य डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने हम सबका मन मोह लिया, और इनकी प्रस्तुति देखकर मैं वास्तव में अपने बचपन में खो गया। बच्चों का प्रभावशाली मंचन देखकर उन दिनों के संघर्ष की कहानी दिल दिमाग में उतरने लगी ।डॉक्टर सर्वेश पांडेय ने कहा कि हमने मन बना लिया था कि बच्चों की प्रस्तुति देखने के बाद ही मैं अपना उद्बोधन करूंगा, और बच्चों की प्रस्तुति में रामकथा का जो चित्रांकन इन बच्चों ने 10 मिनट के अंदर किया, उसमें सभी चरित्रों का दर्शन हो गया। बच्चों की इस शानदार प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस तरह से महसूस होता है कि बच्चों के कार्यक्रम में भाषण नहीं, बल्कि वर्ष भर की बच्चों की तपस्या उनके प्रस्तुति में देखने को मिलती है। डॉक्टर सर्वेश पांडेय ने कहा कि भौतिकता का नशा आधुनिक समाज में पूरी तरह से रच बस गया है ,जो हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से दूर कर रहा है। इस पर हम सभी को चिंतन और मनन करने की आवश्यकता है। पश्चिमी देशों में जो भौतिकता वादी मानसिकता रची बसी हुई थी, उसका दुष्परिणाम भी उन्हें भुगतना पड़ा। इसलिए आर्थिक और भौतिक शिक्षा का परिणाम दुखद रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य की भी आवश्यकता है। इसलिए बच्चों के समग्र विकास के साथ-साथ खेलकूद की भावना को भी विकसित करना होगा। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है। सोशल मीडिया के इस दौर में गूगल गुरु पर ही निर्भरता बेहतर नहीं है। बल्कि शिक्षा गुरु के चरणों में ही होना चाहिए ।पढ़ने के साथ-साथ लिखने की भी शैली हमें विकसित करना होगा। पहला गुरु हमारे माता-पिता होते हैं, इसलिए शैक्षिक और मानसिक रूप से हमारा विकास माता पिता के सानिध्य में ही होता है, और सामाजिक रूप से जो अगुआ होते हैं, और समाज हित में कार्य करते हैं ,उनसे भी मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए हमें आगे बढ़ना चाहिए ।क्योंकि ऐसे लोगों से हमें सदैव ही मार्गदर्शन मिलता रहता है।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि और उनके सहयोगियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में विशिष्ट अतिथि वशिष्ठ नारायण सोनी रसड़ा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राकेश सिंह, राणा प्रताप सिंह , ने भी सम्बोधित किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने लगभग एक दर्जन कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें 10 मिनट के भीतर रामकथा का संपूर्ण चित्रण करके बच्चों ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी, और दर्शक दीर्घा से देर तक तालियां बजती रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में भारत दर्शन प्रस्तुति की गई। जिसमें देश के 26 प्रदेशों एवं केंद्र शासित राज्यों के विभिन्न सांस्कृतिक शैली तथा उनकी पोशाक के जरिए उनका चित्रण किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करके अभिभावकों एवं अभ्यागतों का मन मोह लिया। अभ्यागतों का स्वागत अवध पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अवध नाथ सिंह और अभिमन्यु सिंह ने किया। और उनके प्रति आभार प्रकट किया।