थाना प्रभारी नि. सुजौली ने अपना कहा वादा पूरा किया परिजनों से किये वादे के बाद महज 24 घंटो मे अपहरण में वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार,साथ मे बेटी जिसका किया गया था अपहरण पुलिस ने आरोपी के साथ किया बरामद। आरोपी के पास से चोरी के तेराह सौ रुपए हुए बरामद।आरोपी अब खा रहा है जेल की हवा।

ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच मनमोहन तिवारी

थाना सुजौली /जनपद बहराइच

पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दिए गए आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बहराइच पवित्र मोहन त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी मोहिपुरवा/नानपारा जनपद बहराइच राहुल पांडे के निर्देशन में गठित टीम व प्रभारी निरीक्षक सुजौली जनपद बहराइच ब्रह्मा गौड़ के नेतृत्व में अपहरण में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर कई गम्भीर धाराओं के साथ पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त बड़ा उर्फ नदीम उर्फ वर्जीन पुत्र बशीर अहमद निवासी ग्राम अयोध्या पुरवा दाखिला सुजौली जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर अभिरक्षा के कब्जे से 1300 सौ रुपए चोरी के बरामद किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली टीम में ओम प्रकाश यादव थाना सुजौली कांस्टेबल अजय यादव थाना सुजौली कांस्टेबल कमलेश कुमार थाना सुजौली कांस्टेबल कनक सरोज थाना सुजौली शामिल रहे।

Latest Articles