मंत्री ने बताई 1वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि

Report Madan Sarswat Mathura

बच्चों को टेबलेट प्रदान करते हुए मंत्री संदीप सिंह

मथुरा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को मथुरा एक कार्यक्रम मे शिरकत की उन्होंने प्रदेश सरकार 1वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर मथुरा के बी एस ए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए इसी के साथ उन्होंने टूलबॉक्स भी बांटे इस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए बेसिक मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि आज प्रदेश सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश विकास और तरक्की के रास्ते पर है उन्होंने कहा कि सन 2017 में पूर्ण बहुमत की सरकार को आम जनता ने चुना था वह आज अपना 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुकी है उन्होंने कहा कि जो सरकार गुंडाराज और माफिया राज के रूप में जाना जाता था आज वह प्रदेश ग्रोथ इंजन के रूप में काम कर रहा है उन्होंने कहा प्रदेश में हमारी सरकार ने गुंडाराज माफिया अराजक तत्वों का खात्मा किया है उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार और प्रदेश की योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन एवं एक कार्यकर्ता इस प्रदेश के विकास के लिए लगा हुआ है।

Latest Articles