Report Saurav Agra

जी डी गोएनका जूनियर विंग में आगरा टीचर्स क्लब ने गोएनका गॉट टैलेंट का आयोजन किया
इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रैस, ड्राइंग व कलरिंग,सुलेख,टेलैंट प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया
कार्यक्रम में श्रीमती विनीता मित्तल,श्रीमती श्रुति सिन्हा, श्रीमती गुंजन गर्ग निर्णायक मंडल में रही
विजेताओं को ट्राफियों से सम्मानित किया गया व प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया
गोएनका जूनियर विंग यूनिट इंचार्ज श्रीमती निवेदिता महाजन ने बताया कि गोएनका समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है
एजूकेशन बाक्स के लव अग्रवाल, जूनियर विंग से विभा अरोरा, दिव्या चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी गोयल ने किया