रामजानकी मंदिर में सत्संग व भंडारा आज

रामजानकी मंदिर में सत्संग व भंडारा आज

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। कल्लीपुर (साधु कुटिया) पर हाइवे किनारे स्थित रामजानकी मंदिर पर रविवार की दोपहर परमहंस आश्रम करधना के गुरु शरणानंद (सूरदास महाराज) का आगमन हो रहा हैं।इस अवसर पर रामचरित मानस पाठ, भजन व सत्संग के साथ ही भंडारे में प्रसाद वितरण होगा।
उक्त जानकारी मंदिर के सदस्य विपिन सिंह ने दी हैं।

Latest Articles