महिला हिंसा मुक्त दस जोड़ीदार परिवार हुए सम्मानित
(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। कल्लीपुर गांव में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के क्रम में शाधिका के सहयोग से एशियन ब्रिज इंडिया और ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परिवार को महिला हिंसा मुक्त बनाने वाले समझदार दस जोड़ीदारों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में 45 परिवारों ने भाग लिया।
मुख्यअतिथि के रूप में विकल्प संस्था के योगेश और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवचरन स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक संजय पटेल उपस्थित रहे।
संचालन नीति व धन्यवाद ज्ञापन साहिल ने किया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख मूसा आजमी, सरिता पटेल, दीपक, विजय, जगदीश, करण, शिवांगी, अनुज, ज्योति समेत अन्य उपस्थित रहे।