दीक्षांत समारोह में कुलपति ने छात्र-छात्राओ को दिया प्रमाण पत्र

दीक्षांत समारोह में कुलपति ने छात्र-छात्राओ को दिया प्रमाण पत्र

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। भिखीपुर स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालेज परिसर में शनिवार को दीक्षांत समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर डॉ ए. के त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित कर दर्जनों छात्र-छात्राओ को उपाधि प्रमाण पत्र दिया।प्रोफेसर डॉ ए. के त्यागी ने छात्रों को कड़ी मेहनत एवं लगन से प्राप्त शिक्षा पर प्रकाश डाला और कहां कि काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट पूर्वांचल में शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है।इसकी इंफ्रास्ट्रक्चर विश्व स्तर की है तथा छात्रों का भविष्य ऐसे संस्थानों में सुरक्षित है।
वही संस्थान के वाइस चेयरमैन विपुल जैन, रुचि जैन व वल्सल जैन ने मूलभूत सुविधाओं से युक्त संस्थान में छात्रों को तकनीकी एवं प्रायोगिक शिक्षा पर ध्यान देने को कहा।इस अवसर पर फार्मेसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ आशुतोष मिश्रा, उपनिर्देशक प्रोफेसर डॉ ए. के यादव, डीन प्रोफेसर डी. एम श्रीवास्तव ने संस्थान का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।

Latest Articles