हाइवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटा रहे क्रेन चालक की स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मौत, दर्शन कर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार 6 घायल
(स्कॉर्पियो सवार मिर्जापुर से मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर के वापस बिहार जा रहे थे)
(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी के सामने हाइवे पर शनिवार की तड़के चार बजे क्षतिग्रस्त गाड़ियों में पीछे से तेज रफ्तार स्कॉपियो जा भिड़ा जिसमें क्रेन चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वही स्कॉर्पियो सवार 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार हाइवे पर एक टैंकर व ट्रक आपस मे टक्कर होने के बाद क्षतिग्रस्त होकर खड़े थे पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटाने हेतु एनएचआई की क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को टोचन कर रहा था उसी समय प्रयागराज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो क्रेन में जा भिड़ा जिसमें क्रेन चालक प्रमोद यादव उम्र (40) वर्ष निवासी कोईलरा, औराई, संतरविदास नगर (भदोही) की मौके पर मौत हो गई।वहीं मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर के वापस बिहार जा रहे स्कॉर्पियो सवार गिरजापति पांडेय उम्र (40) वर्ष, राकेश पांडेय उम्र (35) वर्ष, सीमा देवी उम्र (32) वर्ष, किरण देवी उम्र (33) वर्ष, ऋषभ पांडेय उम्र (18) वर्ष व वेदांत पांडेय उम्र (12) वर्ष सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायल ग्राम करहगर जिला रोहतास(बिहार) के बताए गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान से सभी गम्भीर रूप घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजवाया।
इधर पुलिस ने मृतक क्रेन चालक प्रमोद यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक चालक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और एक बेटा मयंक यादव उम्र (12) वर्ष व एक बेटी मुस्कान यादव उम्र (14) वर्ष का पिता बताया गया।मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रीता देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा।