चिरैयाकोट (मऊ), नगर के स्थानीय बाजार में स्थित चंद्रा काम्प्लेक्स के प्रांगण में कैसपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा सेंटर लीडर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कम्पनी के डीआरएम उमेश गौतम मौजूद रहें। इस दौरान उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उमेश गौतम नें बताया की कैशपांर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली सदस्यों को वितीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चे की शिक्षा का ध्यान दे सके और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके कैशपार प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करती है और अपने सदस्यों व केंद्र प्रधानों को जागरूक करने का काम करती है। इस मौके पर कम्पनी के सीएचआईबी रीना सिंह, नीतू श्रीवास्तव, जहानागंज शाखा प्रबंधक नीरज सिंह, दुल्लहपुर शाखा प्रबंधक राकेश यादव, एचइएसएम अनुज प्रताप सिंह, केंद्र प्रबंधक राजू, चंद्र शेखर, हनुमान, शशिकला, प्रीति, सुधाकर, देवानंद, रीमा आदि लोग मौजूद रहें।
कैसपार माइक्रो क्रेडिट नें सदस्यों को किया जागरूक
RELATED ARTICLES