दोहरीघाट, मऊ। थाना क्षेत्र के बसारथपुर के समीप राष्ट्रीय मार्ग पर. आमने-सामने दो मोटरसाइकिल भिड़ंत में दोनों चालक घायल हो गए जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया मोटरसाइकिल सवार सुशील वर्मा पुत्र रामअचल वर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राम बीलरिया गंज जनपद आजमगढ़ और कबाड़ी का काम कर रहा है मोटरसाइकिल सवार मुस्लिम अली पुत्र शरीफ उम्र 45 वर्ष निवासी वाजिद अली थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर दोनों मोटरसाइकिल आपस में बसारथपुर के समीप भिड़ गई जिसमें दोनों चालकों को चोटें लगी है मुस्लिम का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया तथा सुशील वर्मा का उपचार हो रहा है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है