रतनपुरा डाकघर के अनियमितता की शिकायत की गई डाक अधीक्षक सेरतनपुरा मऊ। स्थानीय डाकघर में सरवर फेल होने ग्राहकों के साथ आए दिनों किच किच होने की शिकायत डाक अधीक्षक आजमगढ़ से की गई है।बताया जाता है कि सहायक डाक अधीक्षक शुक्रवार के दिन जब नियमित विजिट पर रतनपुरा पहुंचे तो बचत अभिकर्ताओं एवं ग्राहकों ने उप डाकपाल के क्रियाकलाप पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। बचत अभिकर्ताओ ने लिखित तौर पर बताया है कि छोटे-छोटे काम के लिए उन्हें घंटों बैठाया जाता है । तथा कई महीनों की लंबित पासबुकें आज तक जारी नहीं की गई। जिससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है ।तथा बचत अभिकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा जाता है तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। प्रवर डाक अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले बचत अभिकर्ताओं में विद्यावती सिंह, रिंकी सिंह, अशोक कुमार ,चंद्रशेखर सिंह, सविता, पुष्पा सिंह ,छोटेलाल राम, उमाशंकर चौहान, पुष्पा वर्मा और शिव कुमारी प्रमुख हैं।
रतनपुरा डाकघर के अनियमितता की डाक अधीक्षक से की शिकायत
RELATED ARTICLES