बाइक के धक्के से मिस्त्री घायल

रतनपुरा मऊ। रतनपुरा कस्बा के पश्चिमी राजभर बस्ती मे बाइक की मरम्मत करने वाले एक मिस्त्री को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शुक्रवार की दोपहर 12:15 बजे की है ।बताया जाता है कि रतनपुरा कस्बा के डीह तिलक ठाकुर मौजा निवासी कुबेर प्रजापति शुक्रवार के दिन अपनी दुकान पर बाइक की मरम्मत कर रहे थे ,उसी समय एक मदिरा प्रेमी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।टक्कर मारने वाले बाइक सवार को ग्रामीणों ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। यह भी जानकारी मिली है इस बाइक सवार ने रतनपुरा बाजार में एक बालिका को टक्कर मार दी थी,और हड़बड़ी में भागने के दौरान उसने बाइक मिस्त्री को भी टक्कर मार दी। घायल मिस्त्री को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest Articles