ट्रैक दोहरीकरण के दौरान बंद रही इंदारा रेलवे क्रासिंग

इंदारा।वाराणसी-गोरखपुर रेल मार्ग पर स्थित इंदारा रेलवे स्टेशन क्रासिंग 4सी मऊ-मझवारा शहीद मार्ग शनिवार की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक ब्लॉक अवधि में इंदारा स्थित क्रॉसिंग सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दी गई। गेट बंद होने से राहगीरों को कई किमी का चक्कर लगाना पड़ा। इंदारा-दोहरीघाट अमन परिवर्तन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इंदारा रेलवे स्टेशन स्थित 4सी व 5सी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क मार्ग से आवागमन बाधित करने के लिए रेल विभाग ने जिला प्रशासन को सूचित करते हुए सहयोग मांगा था। जिस पर जिला प्रशासन ने शनिवार को क्रॉसिंग बंद होने के बाद रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाले अलीनगर-मझवारा शहीद मार्ग पर आवागमन बंद करा दिया। कसारा व अदरी मेन सड़क पर दोनों डायवर्जन स्थल पर फोर्स तैनात करते हुए लोगों को मार्ग की जानकारी देते हुए परिवर्तित मार्ग से यात्रा करने का निर्देश दिया गया। सुबह 11 बजे से 5 बजे तक सुरक्षा नियमों के बीच दोहरीकरण ट्रैक बिछाया गया। क्रॉसिंग बंद होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हुई तो बड़े वाहन के साथ अन्य वाहनों को करीब दस से 15 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर गंतव्य के लिए जाने को मजबूर होना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ चौकी प्रभारी इंदारा एचएन तिवारी और सिविल पुलिस मुस्तैद रही।

Latest Articles