राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वितरित किया मोटराईज्ड ट्राई साइकिल

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने वितरित किया मोटराईज्ड ट्राई साइकिल

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 नरेन्द्र कश्यप ने आज दिव्यांग जन सशक्तीरण विभाग द्वारा आयोजित मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार के नेतृत्व में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अनेक योजनाएं दिव्यांगों के लिये संचालित करता रहता है। दिव्यागजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया जा रहा है। पूरे उ0प्र0 में मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल को वितरित करके दिव्यागों के जीवन को आसान और सफल बनाया जा रहा है। कई अनेक योजनाएं दिव्यांगजनों के लिये संचालित हैं, जिसका वह लाभ उठा सकते हैं तथा भविष्य में भी हमारी दोनों सरकारें दिव्यागों के लिये कार्य करती रहेंगी। दिव्यांग सशक्त हो, दिव्यांग आगे बढ़े, यही हमारी व हमारी सरकार की मंशा है। दिव्यांगों के भरण-पोषण के लिये एक हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती हैं जो पहले से काफी अधिक है। बड़े-बड़े कार्य आप सभी दिव्यांगजनों के लिये किये जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिये शादी अनुदान, दुकान खोलने हेतु ऋण, बस में निःशुल्क यात्रा आदि बहुत सी योजनाएं संचालित हैं। दिव्यांगों को अच्छी शिक्षा दिलाये जाने हेतु भी विश्वविद्यालय बने हैं, जिसमें वह बेहतर शिक्षा पाकर अपने जीवन को अत्यधिक सफल बनाने योग्य बन सकते है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का नाम दिव्यांग इसलिये रखा गया है, क्योंकि उनमें एक अलग ईश्वरी शक्ति होती है, जिसकी ताकत से वह आगे की ओर बढ़ते हैं। प्रदेश में नये-नये आयाम हासिल हुये हैं। माफियाओं पर भी निरन्तर कार्यवाही हो रही हैं तथा कोई भी दबंग अब नही बचेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग लोग अपनी प्रतिभा को दिखायें और नाम रोशन करें।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े-बड़े उद्योग पतियों ने भाग लिया, इससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और देश व प्रदेश आगे की ओर अग्रसर होगा। दोनों ही सरकारें अपने दायित्वों को निभा रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू, कारागार मंत्री उ0प्र0 शासन सुरेश राही एवं विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने भी अपने- अपने विचारों को व्यक्त किये।
इसके पश्चात मंत्रीगणों एवं विधायक रामकृष्ण भार्गव ने मोटराईज्ड ट्राई साइकिल का वितरण करते हुये दिव्यांगों को माला व हेलमेट पहनाकर उन्हें प्रमाण-पत्र भी वितरित किया।
कार्यक्रम में कुल अस्सी मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, अठहत्तर ट्राईसाइकिल, बीस बैशाखी, पांच व्हील चेयर एवं पांच श्रवण यंत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर उप निदेशक दिव्यांगजन मोनिका लाल, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी रवि शंकर गिरि, जिलाध्यक्ष ओ०बी० सी० मोर्चा रामजीवन जायसवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Latest Articles