खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न होती दिखी परिषदीय विद्यालय की वार्षिक परीक्षा।

खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न होती दिखी परिषदीय विद्यालय की वार्षिक परीक्षा।

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है इस दौरान जनपद के विकासखंड बेटा के बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व में सुचारू ढंग से परीक्षा संपन्न होती दिखी।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सम्पन्न हो रही वार्षिक परीक्षा के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय तम्बौर देहात के विद्यालय का परीक्षा के समय निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कम्पोजिट विद्यालय तम्बौर देहात में परीक्षा सुचारू रूप से सिटिंग प्लान के हिसाब से सम्पन्न करायी जा रही थी।
इस दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ ईंचार्ज प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह,अवध नरेश सिंह,सत्य प्रकाश सिंह ,कमलाकांत,अरविंद कुमार, कुल -दीप दिनकर,आराधना सिंह शिक्षा मित्र,अनुदेशक सराफत अली, जीनत, मुकेश वर्मा उपस्थित होकर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराते हुये पाये गये।

Latest Articles