Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeराजनीतिग्राम चौपाल में सम्मिलित हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या

ग्राम चौपाल में सम्मिलित हुए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विकास खण्ड महमूदाबाद में आयोजित ग्राम चौपाल में सम्मिलित होते हुये दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में उन्होंने महिला लाभार्थियों को कम्युनिटी फण्ड की चेक वितरित करते हुये प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी का भी वितरण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में शीर्ष पदाधिकारी से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं,पत्रकार बंधुओ, अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुये ग्राम चौपाल की भूमिका से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि ग्राम चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आपके द्वार पर कराया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जन चौपाल में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करना है, यही सरकार की मंशा एवं प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने सीतापुर में 02 लाख 35 हजार 88 आवास पात्रों को दिये हैं। शौचालय निर्माण के लिये आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाती है। आवास बनाने के लिए नब्बे दिन की मजदूरी, गैस कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है, आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। किसान सम्मान निधि के बारे में लोगों बताते हुये उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल से किसान के निजी नलकूपों का विद्युत बिल सरकार देगी, किसान नही।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण का कार्य चल रहा है। हमारे प्रधानमंत्री किसानों के हमदर्द है व उनके एक बटन दबाते ही सीधा धनराशि किसान के खाते में पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा न्यायालय उसको सजा जरूर देगा पार्टी कोई भी हो। अगर दुश्मन देश ने हमारे देश की तरफ गलत नजर की तो उसको उसी की भाषा मे जवाब देने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। आज ईमानदारी व बेईमानी के बीच लड़ाई अंतिम मोड़ पर है।
वर्ष 2014 के पहले के सीतापुर में विकास के लिये लोग तरसते थे, परन्तु उसके बाद के सीतापुर में विकास की आंधी आई है। पहले की सरकार में बिजली नहीं आती थी आज 18 घण्टे बिजली आती है। उन्होंने कहा कि जो छुट्टा जानवर घूम रहे है, उसे हम पकड़वाते हुये गौशालाओं में संरक्षित करेंगे, परन्तु आगे से आप लोगों द्वारा भी इस तरह से छुट्टा जानवर न छोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायत है कि गौशाला से जानवर छोड़ दिये जाते हैं, यदि आगे से गौशाला में जानवर न रखने के लिए शिकायत आये तो इसको संज्ञान में लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि गौशालाओं में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जा रहा है। गौचर भूमि में जो अवैध कब्जा है उसे कार्यवाही कराते हुए खाली कराये।
मंत्री ने कहा कि चकमार्ग पर अगर कोई कब्जा किया गया हो तो वो छोड़ दे अन्यथा सरकार खाली कराने में सक्षम है। इसी प्रकार से तालाबों पर कब्जा व नदियों को पाट कर जो कब्जा किये हैं उसे भी खाली कर दें अन्यथा हम अपने स्तर से खाली करा लेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर किसी गरीब द्वारा कब्जा किया गया है तो उसे वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करते हुये उससे कब्जा खाली कराये, परन्तु कोई माफिया कब्जा किया है तो उसे न छोड़े। दिव्यांगों को भी मुख्यमंत्री आवास की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन लाख स्वयं सहायता समूह दिसम्बर तक गठित करेंगे। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश में पन्द्रह करोड़ व देश में अस्सी करोड़ गरीबों को राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने सभी को संदेश देते हुये कहा कि श्रम शक्ति के महत्व को समझो, आलसी न बनो, कार्य करना न बन्द करो। मुप्त में मिले हुये राशन को बाजार में बेंचकर शराब न पिएं अपने परिवार का भविष्य सँवारे। जिस तरह प्रधानमंत्री देश को संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले अपराधी पुलिस को डराते, धमकाते थे, किन्तु आज पुलिस अपराधियो को धमका डरा रही है।
प्रधानमंत्री दिन रात काम कर देश का भविष्य बना रहे हैं, देश को सफल बनाने एवं विकसित करने में आप लोग भी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आशा मौर्य जो भी आवश्यकताएं बताएंगी, हम उनको भी पूरा करेंगे तथा गांवो को स्मार्ट बनाएंगे।
विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य ने उप मुख्य मंत्री के महमूदाबाद आगमन पर बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री का महमूदाबाद से बहुत लगाव है, विकास हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने लोगों के टहलने के लिये महमूदाबाद नगर में एक पार्क व तालाब स्थापित करने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान,विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य, विधायक सिधौली मनीष रावत,विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, जिला प्रभारी भारतीय जनता पार्टी त्रियंबक त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इन कार्यों का मा0 मंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास
मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत रमद्वारी – द्वितीय में 20.92 लाख रूपये की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य व 36.4696 लाख रूपये की लागत से लेवांगी देवी माता मन्दिर व संकटा देवी मन्दिर पर माडल आदर्श तालाब निमार्ण कार्य व मनरेगा पार्क निर्माण कार्य 11.26 लाख रूपये की लागत से, ग्राम पंचायत रसूलाबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व०शिवनाथ सिंह अमृत सरोवर 39.05274 लाख रूपये की लागत से, ग्राम पंचायत कुन्सडा में सुन्दर लाल बहुगुणा अमृत उद्यान 1.58497 लाख रूपये की लागत से व मेजर ध्यान चन्द्र स्मृति क्रीड़ा स्थल 4.76421 लाख रूपये की लागत से तथा ग्राम पंचायत बघाइन में पंचायत भवन निर्माण कार्य 20.92 रूपये की लागत से निर्मित कराये जाने हेतु शिलान्यास किया गया।
मॉ संकटा देवी मंदिर रमद्वारी में मा0 मंत्री जी ने टेका माथा।
इसके पूर्व मंत्री ने मॉ संकटा देवी मन्दिर में दीप प्रज्जवलित करते हुये पूजन, अर्चन किया। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति के अन्तर्गत छोटे बच्चे एवं बच्चियों का अन्नप्रासन करते हुये महिलाओं की गोद भराई भी की। स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुये उनका कुशल-क्षेम भी जाना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments