ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो मरे

हरगांव से घर वापसी कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो मरे हरगांव पुलिस मौके पर मौजूद

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर। जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर हरगांव से वापस घर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली के छोटी नहर की पुलिया के पास अचानक पलट जाने से उस पर सवार दो व्यक्तियों की दबने से मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर हरगांव पुलिस पहुंची ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शुक्रवार की देर शाम लगभग 6:45 बजे हरगांव से अनाज भरने वाली लोहे की डेहरिया को ट्रैक्टर ट्राली यू पी 32 ए जे 9676 पर लादकर ले जा रहे कटियारा के मजरा ताहिपुर निवासी पचपन वर्षीय शिवकुमार पुत्र सोबरन लाल वर्मा व उसी गाँव के निवासी तीस वर्षीय चालक कुलदीप भार्गव पुत्र कामता प्रसाद की चांदपुर रोड पर कुर्मिनपुरवा के समीप नहर पुलिया के पास ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार होने के कारण अचानक पलट गयी ।जिसके नीचे दबने से दोनो सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पाकर थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया।
थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Latest Articles