इंदारा। चैत्र नवरात्र का पर्व और रमजान का महीने की शुरू हो चुका है।नवरात्र और रमजान को बाजारों में भी पर्व को लेकर काफी रौनक है।वही पर्व की वजह से बाजारों और मंडियों में फलों के दामों में काफी उछाल आया है।एक साथ दो समुदाय के बड़े पर्व होने के कारण फलों के दामों में करीब 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। तो वही कई फलों के दाम दोगुने हो गए है।फलों के विक्रेताओं की माने तो बाजार में पर्व की वजह से फलों की डिमांड बढ़ने की आशंका को देखते हुए मंडी में फलों के थोक दामों में बढ़ोतरी कर दिया गया है। यही वजह है कि फुटकर दामों में बढ़ोतरी हुई है।फल विक्रेता रवि,अनिल,का कहना है कि फुटकर बाजार में केला,सेव, संतरा सहित तमाम फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आम दिनों में केला 30 से 40 रुपए दर्जन मिलता है लेकिन पर्व को देखते हुए इस समय इसका भाव 70 से 80 रुपए दर्जन हो गया है। वही बाजार में बढ़ोतरी के बाद सेव 130- 160 रुपए प्रति किलो, अंगूर 80 से 100 रुपए प्रति किलो, पपीता 50 से 60 रुपए प्रति किलो, संतरा 70 से 100 रुपए प्रतिकिलो, अनार 150-180 से रुपए प्रति किलो बिक रहा है। ऐसे में बाहर से आने वाले फलों के दाम में भी बढ़ोतरी होने की आगे और आशंका जताई जा रही हैं।