करहां, मऊ: करहां परिक्षेत्र की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ममता सिंह ने होली के शुभ अवसर पर आम जनमानस से साफ सुथरी, प्रदूषण मुक्त होली खेलने का सुझाव दिया है।होली पर्व पर स्वास्थ्य संबंधी होने वाली परेशानियों पर चर्चा करते हुए आपने बताया कि एक चिकित्सक के रूप में इस त्योहार में प्रायः आँखों एवं त्वचा में रासायनिक रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव वाले मरीज आते हैं। साथ ही ग्रीस, कीचड़, मोबिल आदि से एलर्जी वाले मरीज भी आते हैं। जबरदस्ती रंग न लगाएं क्योंकि बहुत सारे मरीज प्रायः महिलाएं नाक-कान कटने, नाखून लगने की परेशानी लेकर भी आते हैं।इसलिए प्राकृतिक रंगों के साथ प्रेमपूर्वक होली खेलें, नशाखोरी से बचें एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं ताकि आपकी होली मंगलमय हो।
खेलें साफ सुथरी होली, रासायनिक रंगों एवं ग्रीस-कीचड़ से करें परहेज
RELATED ARTICLES