report Madan sarswat Mathura
मथुरा ब्रज देवऋषि परम पूज्य श्री देवराहा बाबा जी यमुना घाट कुम्भ स्थल वृन्दावन में परम पूज्य संत स्वामी श्री चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सानिध्य एवं सरंक्षण में परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के सहयोग से वृंदा फाउंडेशन ट्रस्ट और एस. एम. योगा रिसर्च इंस्टिट्यूट के सयुंक्त प्रयास से प्रमुख समाजसेविका श्रीमती मेघना चौधरी जी के मार्गदर्शन में 25 से 27 मार्च 2023 को होने जा रहे ब्रज के प्रथम अंतरराष्ट्रीय समारोह G-20 इंटरनेशनल योगा एवं मिलेट फेयर को लेकर ब्रज वासियों में अपार एवं अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है समारोह की तैयारियों के लिए आयोजन समिति ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद , जिला प्रशासन , नगर निगम मथुरा-वृन्दावन , विकास प्राधिकरण मथुरा-वृन्दावन , वन विभाग मथुरा आदि का सहयोग लेकर पूर्णता की अंतिम चरण में पहुंच गई है इस तीन दिवसीय समारोह के विभिन्न सत्रो में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी , माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी , माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी एवं श्री केशव प्रसाद मौर्या जी , भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान जी , श्री अर्जुन मेघवाल जी , जनरल श्री वीके सिंह जी , श्री प्रह्लाद पटेल जी , एससी – एसटी आयोग के अध्यक्ष श्री विजय सांपला , उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष श्री तरुण राठी , उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण जी , श्री योगेंद्र उपाध्याय , श्री धर्मवीर प्रजापति सहित सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी , पूर्व मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा जी , विधायक श्री राजेश चौधरी , श्री पूरन प्रकाश जी , श्री मेघ श्याम जी , पतंजलि योग पीठ के परम पूज्य बाबा रामदेव जी , पूज्यनिया दीदी माँ साध्वी ऋतम्भरा जी* सहित अनेकों महान विभूतिया समारोह के विभिन्न सत्रो में उपस्थित रहने की संभावना है ।
समारोह में पूज्य स्वामी चिदानन्द जी महाराज और साध्वी भगवती जी ( योगा प्रशिक्षिका ) की उपस्थिति रहेगी समारोह में ब्रज गौरव , ब्रज रत्न , शिक्षा सेवा , यमुना सेवा , ब्रज खेल सम्मान सहित ब्रज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने बाली महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । 25 मार्च 2023 को सुबह के सत्र में योगा , मिलेट फेयर एक्जयुविशन का उद्घाटन किया जाएगा और युवाओं के लिए यूथ एवं सक्सेज विषय पर विश्व प्रसिद्ध प्रवक्ता श्री पवन सिन्हा जी द्वारा उद्वोधन दिया जाएगा । शाम को यमुना जी की आरती और चित्र विचित्र द्वारा भक्ति योग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी 26 मार्च 2023 को सुबह योगा , वृक्षारोपण एवं यमुना जी की सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
सांय को आध्यात्मिकता में क्लासिकल संगीत के साथ तनाव पर नियंत्रण हेतु विश्व प्रसिद्ध पंडित ब्रजभूषण शर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ प्रस्तुति दी जाएगी और यमुना जी की आरती होगी ।
27 मार्च को सुबह योग सत्र और शाम को यमुना जी अवतरण दिवस पर 5100 दीपों के साथ यमुना महा आरती का आयोजन होगा जिसमें ब्रजमंडल के महान संत , महापुरुष सहित सैकड़ो विदेशी प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहने की संभावना है ।तीन दिवसीय समारोह में दिल्ली एम्स के डॉक्टर जुझार सिंह जी के नेतृत्व में एम्स की टीम स्वास्थ्य केम्प लगाएगी और बंगलौर की प्रसिद्ध वैज्ञानिक श्रीमती सुनीता राणा जीन थेरेपी विषय पर स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया जाएगा जिसको कॉर्डिनेट डॉ वर्तिका करेंगी ।समारोह में विभिन्न देशों के हजारों प्रतिभागियों सहित ब्रज के 25-30 हजार प्रतिभागियों की सहभागिता करने की संभावना है ।समारोह में 100 से अधिक विदेशियों एवं 1000 से अधिक भारतीयों ने समारोह में आने हेतु पंजीकरण करा लिया है ।

अंतरराष्ट्रीय G20 समारोह की जानकारी देते पदाधिकारी