Report -Madan Sarswat Mathura
मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने वृंदावन स्थित द्वारकाधीश जी के बगीचे के स्मारक का संरक्षण कार्यक्रम संपन्न किया। लगभग 500 वर्ष पुराने इस इमारत में लाल बलुआ पत्थर के अलंकृत, नक्काशीदार द्वार ,बुर्जियों, गुम्बद ,कंगूरों,स्तम्भों की अत्यंत सावधानी से धुलाई एवं सफाई की। गंदगी ,जालों,धूल, बंदरों के मल , पक्षियों के बीट आदि की छात्राओं द्वारा परिश्रम पूर्वक की गई सफाई से संपूर्ण प्राचीन स्मारक चमचमा उठा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के इन छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेयी ने कहा कि प्राचीन स्मारक हमारी महान संस्कृति के जीवंत प्रमाण हैं अतः नई पीढ़ी द्वारा इनका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह हमारी स्थापत्य कला , मूर्तिकला, इतिहास के कीर्ति स्तंभ है। हमें महान राष्ट्र की महान संस्कृति की प्रेरणा देते हैं। छात्रा
कनिष्का,पूजा,इशिका,हिबा खान,चंचल, नेहा,करिश्मा,मंत्राशा,साक्षी,सान्या, ऋतु आदि योगदान विशेष सराहनीय था। कार्यक्रम में पाराशर डा माधवी राठौर , डा संध्या चौहान ,दामोदर घोष आदि का विशेष योगदान रहा
