गुणवत्तापूर्ण कार्य न कराए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
(अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी/मिर्जामुराद)
वाराणसी/मिर्जामुराद। क्षेत्र के बेनीपुर चंगावर मार्ग पर ज्ञानपुर नहर के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा बनवाए जा रहे पिचरोड का निर्माणकार्य मानक के विपरीत होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हंगामा कर दिया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस रोड का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा होना था लेकिन उपयोक्त मार्ग पर मात्र 1300 मीटर का कार्य सिचाई विभाग द्वारा मैनुवल करने की कोशिश की जा रही है और ये सिचाई विभाग की क्वालिटी ठीक नही है तथा ये केवल पैच बनाकर भाग जाते है जिससे हम सभी में काफी रोष है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना सेवापुरी विधायक नीलरतन पटेल ‘नीलू’ को दिए।विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर अपने प्रतिनिधि दीपक पटेल को मौके पर भेजकर काम को रुकवाया।वही विधायक ने दूरभाष के माध्यम से डीएम व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा पीडब्ल्यूडी विभाग से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का मांग किया।प्रदर्शन करने वालो में विकास सिंह, विनोद पटेल, सुरेश, बृजेश, रामविलास पटेल, अनिल पटेल, पतिराज, राकेश, जयशंकर सिंह, अभिषेक कुमार, अवधेश सिंह, अशोक कुमार केशरी, जयराम, अमरजीत, कल्लू सहित दर्जनों ग्रामीण रहे।