मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों के माथे पर चिंता

मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों के माथे पर चिंता

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद/वाराणसी)

वाराणसी/मिर्जामुराद । क्षेत्र के मिर्जामुराद, गौर, चक्रपानपुर, खालिसपुर, लालपुर, राने चट्टी, कछवांरोड, ठठरा, छतेरी, तमाचाबाद, रूपापुर,, करधना, बेनीपुर, खजुरी, रखौना, नागेपुर व मेहंदीगंज समेत आदि गांव में मंगलवार की रात गरज व चमक के साथ मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरने लगे जिससे किसानों के माथे पर चिंता छाया हुआ है।बिना मौसम के मूसलाधार बारिश व ओले गिरने की वजह से आम का बौर, चना, सरसों व गेंहू को काफी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र के किसान कल्लू बिंद व पग्गल राजभर ने बताया कि इस मूसलाधार बारिश व ओले की वजह से किसानों के बोए गए गेहूं के हजारों एकड़ फसल खेत में लेट कर खराब हो जाएगा।

Latest Articles