डाला। बुधवार से प्रारंभ हो चैत्र नवरात्र में लोग मां आदिशक्ति की आराधना में लीन रहेंगे। मंदिरों में आस्था के जोत जगमगाएंगे और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होगा। क्षेत्र के बाड़ी स्थित सुप्रसिद्ध मंदिरों में शामिल मां वैष्णो शक्तिपीठ में व्यापक तैयारी को मंगलवार को अंतिम रूप दिया गया।क्षेत्रों में स्थित देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के लिए भक्ति पूर्ण माहौल बनना शुरू हो गया है। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित वैष्णो मंदिर में चैत्र नवरात्र की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। इस साल भी यहां काफी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है। मंदिर को झालर बत्ती से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। जिससे नवरात्र में देवी मंदिर आकर्षक लाइटिंग से जगमगाएगा। अग्रवाल धर्मार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश गर्ग ने बताया कि श्रद्धालुओं को मां का दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।