हज़रत अली के ऐलाने विलायत की खुशी में हुई नौरोज़ की नज़्र,

रामनगर- मुसलमानों के चौथे खलीफा और शिया मुसलमानों के पहले इमाम हज़रत अली के ऐलाने विलायत की खुशी में शिया समुदाय ने सोमवार रात नौरोज़ की नज़्र दिलाई। रामनगर के शिया बहुल इलाक़ों में सुबह से ही नौरोज़ की नज़्र को लेकर चहल पहल रही। मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दोपहर से शुरु हुई जो रात तक लगी रही। मौलाना ने बताया कि सोमवार रात 2.45 बजे अक़ीदतमंदो ने अपने घर, इमामबाड़ो और रौज़ों में फल, मेवे, मिठाइयों और तरह तरह के पकवानों को सजा कर उन पर हज़रत अली की नज़्र दिलाई। मौलाना ने बताया कि नौरोज़ का त्यौहार हज़रत अली की विलायत की खुशी में मनाया जाता है। हज़रत अली के ऐलाने विलायत के दिन इस्लामी एतबार से ज़िलहिज्ज की 18 तारीख और अंग्रेजी लिहाज़ से 21 मार्च का दिन था। उन्होंने बताया कि इस दिन अक़ीदतमंद अपने घरों में हज़रत अली की नज़्र दिलाते है। और विशेष दुआएं व नमाज़े अदा कर खुशहाली की दुआएं मांगते है। हज़रत अली की विलायत से जुड़ने की वजह से पुरी दुनिया में इस दिन का बहुत महत्व है।

Latest Articles