मिर्जामुराद। रूपापुर चौराहा के पास स्थित कबाड़ की दुकान पर सोमवार की सांयकाल पहुंचे बोलेरो सवार चार अज्ञात व्यक्ति दुकान चलाने वाले प्रमोद तिवारी को जबरन उठाकर प्रयागराज की ओर चले गए।दुकानदार का मोबाइल भी स्विच आफ बता रहा हैं।मिर्जामुराद के लालपुर गांव निवासी भतीजे शिवम तिवारी ने थाने पहुंच घटना की लिखित सूचना दी।मिर्जामुराद एसओ दीपक कुमार रनावत ने बताया कि दुकानदार को भदोही-मीरजापुर जिले की पुलिस टीम उठाकर ले गई हैं।